मीरजापुर 19 अगस्त 2023- जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद मीरजापुर में वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत
कुल पेंशनरों की संख्या – 96365 है, जिसके सापेक्ष अभी तक कुल 17797 ऐसे पेंशनर है, जिनके द्वारा अभी तक अपने बैंक खाता से सम्बन्धित N. P.C.I (National Payments Corporation of India) मैंप नहीं कराया गया है, जिसके कारण इन 17797 पेंशनरों का पेंशन मुख्यालय द्वारा प्रेषित किया जाना सम्भव नही हो पा रहा है।
इन 17797 पेंशनरों की सूची ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामपंचायतवार सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में तथा शहरी क्षेत्र में वार्डवार अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद, मीरजापुर कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है । अतः उक्त के क्रम में सम्बन्धित पेंशनरों से अनुरोध है कि विकास खण्ड / नगर निकाय कार्यालय में प्रेषित की गयी सूची से अपना नाम मिलान कराते हुये सम्बन्धित बैंक शाखा से सम्पर्क स्थापित कर
N.P.C.I. (National Payments Corporation of India) मैंप कराना सुनिश्चित करें, ताकि मुख्यालय द्वारा पेंशन प्रेषित करने की कार्यवाही पूर्ण की जा सके ।