समाचारवृद्धा को मारपीट कर हत्या करनें वाली 04 अभियुक्ता थाना जमालपुर पुलिस...

वृद्धा को मारपीट कर हत्या करनें वाली 04 अभियुक्ता थाना जमालपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर, अवधेश पाण्डेय के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन जनपद मीरजापुर व क्षेत्राधिकारी चुनार जनपद मीरजापुर के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जाने वाले अभियान के दौरान पुलिस ने बताया की दिनांक 14.06.2019 को थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 43/19 धारा 147,323,504,506,452,304 भा0द0वि0 से संबंधित 4 नफर अभियुक्ता की गिरफ्तारी किया गया।
विदित हो कि दिनांक 13.06.2010 को थाना जमालपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रीवां में सिताबी देवी पत्नी स्व0 राजा राम निवासी रीवां व रेशमा को अभियुक्तगण 1- श्याम नरायन पुत्र गोविन्द 2-श्याम सुन्दर तिवारी पुत्र विजय नरायन तिवारी 3-फुलदेई पत्नी श्याम नरायन 4-संगीता पुत्री श्याम नरायन 5-सनम पुत्री श्याम नरायन 6-रूबी पुत्री श्याम नरायन समस्त निवासीगण रीवां थाना जमालपुर मीरजापर द्वारा घर में घुस कर लाठी डंडा राड से मार पिट कर घायल कर दिये, जिसके उपरान्त श्रीमती रेशमा देवी (वादिनी की सास) को उनके परिजनों द्वारा सीएचसी जमालपुर लाया गया जिन्हे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया तत्पश्चात वादिनी मुकदमा श्रीमती सिताबी देवी उपरोक्त की तहरीर पर मु0अ0सं() 43/19 धारा 147,323,504,506,452,304 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षव महोदय के कुशल निर्देशन में जमालपुर पुलिस द्वारा दिनांक 14.06.2019 को ग्राम रीवाँ से अभियुक्तागण 1- फूलदेई पत्नी श्याम नरायन 2- संगीता पुत्री श्याम नरायन 3- सनम पुत्री श्याम नरायन 4- रूबी पुत्री श्याम नरायन समस्त निवासीगण रीवां थाना जमालपुर मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*
1- फूलदेई पत्नी श्याम नरायन 2- संगीता पुत्री श्याम नरायन 3- सनम पुत्री श्याम नरायन 4- रूबी पुत्री श्याम नरायन समस्त निवासीगण रीवां थाना जमालपुर मीरजापुर
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-*
ग्राम रीवां से, दिनांक 14.06.2019
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1-व0उ0नि0 रामेश्वर नाथ यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।
2-म0हे0का0 उर्मिला यादव थाना जमालपुर मीरजापुर।
3-म0का0 रीता देवी थाना जमालपुर मीरजापुर।
4-कां0 प्रदीप सिंह थाना जमालपुर मीरजापुर।
5-कां0 शाहीद अंसारी थाना जमालपुर मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं