समाचारवृहद विधिक जागरूकता शिविर का अपर जिला जज द्वारा किया गया शुभारम्भ*

वृहद विधिक जागरूकता शिविर का अपर जिला जज द्वारा किया गया शुभारम्भ*



मीरजापुर 06 नवम्बर 2022- सिटी ब्लॉक मीरजापुर में राष्टीय विधिक से सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में वृहद विधिक जागरूकता शिविर का शुभारंभ अपर जिला जज वायु नंदन मिश्र एवम् लाल बाबू यादव की अध्यक्षता में किया गया। जज ने बताया की नालसा सालसा की विभिन्न योजना पीड़ित जन मानस के लिए ही बनाया गया है। सभी को इसका लाभ निःशुल्क दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया की 01नवंबर से 12 नवंबर 2022 को विशेष लोक अदालत अथवा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय तथा सभी तहसीलों पर लगाया जा रहा है। आप सभी अपने अपने मुकदमे का निस्तारण करा सकते है। इसका कही किसी भी न्यायालय में अपील नही होती है। उन्होंने यह भी बताया की माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशन में पति पत्नी का विवाद जो संकोच के कारण न्यायालय में मुकदमा दाखिल नही किए हो उनके मामले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर कार्यालय के मध्यस्तगण के सहयोग से मिडियेसन करके विवाद का निस्तारण कराने का प्रयास करते है। सभी जनमानस से अपील है करते है की पति पत्नी अपने विवाद को हल कराने हेतु एक प्रार्थना पत्र कार्यालय को प्रस्तुत करे। वृहद जागरूकता शिविर में उपस्थित विभिन्न विभाग समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दुबे CDPO विमलेश पाल प्रोबेशन कार्यालय की तरफ से डाo मंजू यादव कृषि विभाग के जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति के द्वारा अपने अपने विभागीय योजना के संदर्भ में विस्तार से उपस्थित जन मानस को जानकारी दिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी का एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक दीपक श्रीवास्तव एवं प्राविधिक स्वयंसेवक जयप्रकाश सरोज ओमप्रकाश यादव कृष्ण कुमार महेंद्र यादव एवं अन्य के सहयोग से वृहद जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं