समाचारवृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में तहसीलदार सदर के साथ विवेक बरनवाल भी रहे...

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में तहसीलदार सदर के साथ विवेक बरनवाल भी रहे मौजूद


आज दिनांक 17 अगस्त 2021 को सेमफोर्ड स्कूल, बसही, मीरजापुर के प्रांगण में 11 एनडीआरएफ वाराणसी और जिला प्रशासन मीरजापुर के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एनडीआरएफ वाराणसी और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पर्यावरण के महत्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया तथा उसे बड़े होने तक उसके समस्त देखरेख की जिम्मेदारी भी ली और उपस्थित जनमानस से यह भी निवेदन किया कि आप सब भी इस तरह का अभियान को अपने आसपास चलाएं जिससे हमारा पर्यावरण पूरी तरह से शुद्ध हो सके और विगत वर्षों में हमें जो भी हानियां झेलनी पड़ी हैं उसे आने वाले कल में न दोहराया जाए इसके लिए अपने आसपास खासकर विशेष उत्सवों पर वृक्षारोपण अवश्य करें।
इस अवसर पर सुनील कुमार तहसीलदार सदर, टीम कमाण्डेन्ट देवेन्द्र कुमार, सहायक टीम कमाण्डेन्ट मनीष चैबे, सुभाषचन्द्र लेखपाल, विजेन्द्र सिंह, यशवन्त कुमार विद्यालय के प्रबंधक के प्रबंधक विवेक बरनवाल , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्वेता मेंहरोत्रा खत्री, प्रधानाचार्य डॉ राकेश दुबे, संतोष कुमार सिंह, संतोष कुमार, सौरभ सेठ खत्री, धीरज केसरवानी, प्रणव दुबे समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं