वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी निधि सिंह पटेल सड़क हादसे में घायल

वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी निधि सिंह पटेल सड़क हादसे में घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

मिर्जापुर। शहर की वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी निधि सिंह पटेल शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गईं। घटना मिर्जापुर रोडवेज चौराहे की है, जहाँ एक टेंपो चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें धक्का मार दिया। हादसे में निधि सिंह पटेल को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

फिलहाल निधि सिंह पटेल का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जहाँ उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। उनके कोच के अनुसार, निधि अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं, उनकी स्थिति में सुधार हुआ है और वे बातचीत भी कर रही हैं। राहत की बात यह है कि कहीं भी कोई फ्रैक्चर नहीं पाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से पकड़ा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।ट्रामा सेंटर में उनके साथ खेल जगत के स्टाफ कर्मचारि एवं अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें