*रीडर / पेशकार के रिक्त एक पद पर कार्य सम्पादन हेतु इच्छुक महिला/पुरूष अवकाश प्राप्त कर्मचारीगण, पासपोर्ट साईज का एक फोटो, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र एवं अन्तिम सेवा का प्रमाण-पत्र विभाग का नाम अंकित करते हुए अपना आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में कराए उपलब्ध*
मीरजापुर 06 नवंबर 2023- सदस्य / रीडर चयन समिति चेयरमैन / स्थायी लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मीरजापुर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि दीवानी न्यायालय परिसर मीरजापुर में स्थित स्थायी लोक अदालत के कार्यालय / अदालत में कार्य सम्पादन हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अन्तर्गत धारा 22बी के अधीन जनउपयोगी सेवाओं के निराकरण हेतु रीडर / पेशकार के रिक्त एक पद पर दीवानी न्यायालय, मीरजापुर एवं कलेक्ट्रेट, मीरजापुर के अवकाश प्राप्त समूह-ग के महिला / पुरुष कर्मचारीगण जिनकी उम्र 65 वर्ष से कम हो और न्यायालय / कार्यालय कार्य करने का अनुभव / दक्षता रखते हो को फिक्स वेतन रू0 9000/- प्रतिमाह पर दो वर्ष के लिए नियुक्त किया जाना है।
रीडर / पेशकार के रिक्त एक पद पर कार्य सम्पादन हेतु इच्छुक महिला/पुरूष अवकाश प्राप्त कर्मचारीगण, पासपोर्ट साईज का एक फोटो, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र एवं अन्तिम सेवा का प्रमाण-पत्र विभाग का नाम अंकित करते हुए अपना आवेदन जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण कार्यालय, मीरजापुर में कर सकते है। आवेदन-पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 28-11-2023 नियत है। इच्छुक आवेदक चाहे तो आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय स्थायी लोक अदालत अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।