मिर्जापुर में उत्कर्ष एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में वोकल फार लोकल व्यापार प्रदर्शनी की शोभा जनपद के कई दिग्गज और प्रदेश के मंत्री तक बढ़ा चुके हैं ।ऊर्जा राज्यमंत्री के अलावा मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जयसवाल भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता मनोज श्रीवास्तव व भारतीय जनता पार्टी के दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के द्वारा वोकल फार लोकल व्यापार प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है ।मिर्जापुर के कई प्रकार के उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्कर्ष एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा वोकल फार लोकल व्यापार प्रदर्शनी 16 मार्च 2021 से 25 मार्च तक लाल दिग्गी मिलन में चल रहा है। अध्यक्षता करते हुए आभा जयसवाल ने बताया कि आत्मनिर्भर बनाने के सराहनीय कदम के लिए उत्कर्ष एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से निर्णय लिया गया है ।स्थानीय स्तर पर उत्पादन की जा रही वस्तुओं का व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार किया जा सके जिससे स्थानीय स्तर के उत्पादकों के कार्य में लगे लोगों का हौसला अफजाई व व्यापार से जुड़े लोगों की आमदनी दुगनी हो सके और मिर्जापुर की भी एक पहचान देश के विभिन्न राज्यों तक हो सके।
होम समाचार