मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास कार्यक्रमों की गयी समीक्षा
मीरजापुर 07 सितम्बर 2022- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना अधिकारी डी0आर0डी0ए0 अनय कुमार मिश्रा, डी0सी0 मनरेगा नफीस, जिला समाज कल्याण गिरीश चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, दिव्यांग, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, मुख्य पशु चिकित्सािधकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त प्रकार के पेंशन यथा वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग के लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण दिनांक 15.09.2022 तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस कार्य में सभी एडी0ओ0 पं0, बी0डी0ओ0 आवश्यक सहयोग देना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना शासन द्वारा बन्द कर दी गयी है। सामूहिक शादी अनुदान विभिन्न तिथियों में आयोजित की जायेगी। शासन से अभी अग्रिम निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत अवशेष आवेदन पत्रों का सत्यापन सुनिश्चित करें। सभी बी0डी0ओ0 प्रतिदिन ( पेंशन / कन्या सुमंगला योजना) सत्यापन रिपोर्ट सायं 6 बजे तक प्रोबेशन /समाज कल्याण/दिव्यांग कल्याण विभाग को प्रेषित करें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया। भूमि विवाद के कारण केन्द्र निर्माण न होने के लिये सम्बन्धित बी0डी0ओ0 उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इसका निस्तारण कर केन्द्र निर्माण करायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी/सी0डी0पी0ओ0 निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर फोटो सहित आख्या प्रेषित करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि सिंधोरा गो आश्रय स्थल पर पानी की समस्या है। बी0डी0ओ0 टैंकर की व्यवस्था करें। पंचायत सहायकों की उपस्थिति आनलाइन कराने के साथ ही समय से मानदेय भुगतान का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत रामपुर (वि0ख0 सीखड़ ), काशीपुर ( नरायनपुर), ऊंटी (हलिया) एवं रामपुर – 38 (राजगढ़) के पंचायत भवन का छत नहीं पड़ा है। सम्बन्धित ग्राम के सचिव का दिनांक 07.09.2022 का वेतन अवरूद्ध करने के निर्देश दिये गये। 04 पंचायत भवन निर्माण में भूमि विवाद का निस्तारण जिला पंचायत राज अधिकारी स्वयं करायें। व्यक्तिगत शौचालय शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश। ओ0डी0एफ0 प्लस के अन्तर्गत 29 ग्राम का चयन, जिसमें 09 ग्राम पंचायतों को धनराशि प्राप्त। इसके अन्तर्गत गांव का गीला /सूखा कचड़ा एवं लिक्विड वेस्ड पक्की नाली के माध्यम से सेफ्टिक टैंक के माध्यम से गांव के बाहर किये जाने के निर्देश सभी बी0डी0ओ0 को चयनित सभी ग्रामों का प्लान अगले बुधवार तक प्रस्तुत करने का निर्देश एवं वर्ष 2022-23 में प्राप्त लक्ष्य प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत सेंशन, अवशेष पीएफएमएस रिजेक्ट, इसे पुनः फीड कराकर आर्डरशीट जेनरेट कराने का निर्देश दिया गया।