जनपद मिर्जापुर के डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव के सख्त रवैये की बदोलत मिर्ज़ापुर मंडल में अपराधी सदमे के साथ मंडल छोड़ने के फ़िराक में है ये बाते आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल किशुन प्रसाद की गली स्थित कार्यालय के बैठक में विनय उमर ने कही | कहा की किसी भी प्रकार का टेंडर व ठेकेदारी हो व्यपारी खुल कर हिस्सा लेते देखे जा रहे है |व्यपार करने का माहोल जनपद के साथ पुरे विंध्याचल मंडल का बेहतर नजर आ रहा है | हाल ही में मिर्जापुर में उन्होंने नरेंद्र मोदी की रैली को बड़े ही व्यवस्थित और सकुशल रुप से संपन्न कराया। लाखो की भीड़ के बावजूद इन्हीं कि रणनीतियों का नतीजा रहा कि जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा, रैली वाले दिन शहर में जाम का ना होना भी इनके कुशल नेतृत्व का ही परिणाम रहा। सूत्रों के मुताबिक पहले भी इन्हें गैर जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के बड़े रैली को कुशलता पूर्वक कराने का श्रेय हासिल है। शहर पर इनके कार्यों के जादू का यह आलम है कि भदोही ,सोनभद्र के साथ -साथ अब मिर्जापुर की पुलिस कार्य शैली में परिवर्तन की बात भी लोग करने लगे हैं। अपराधियों के प्रति इनके कठोर एवं सख्त नजरिये के साथ जब मातहतों को इनके द्वारा निर्देशित किया जाता है तो किसी भी अपराधी को मिर्जापुर मंडल छोड़ देने जैसे संकेत प्राप्त होने लगते हैं।बैठक में राकेश गुप्ता ,मोहन अग्रवाल,राजेंदर यादव,गुलाब कसेरा,आदि लोगो ने भी सम्बोधित किया |
होम समाचार