व्यवसायिक वाहनों में लगाए रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप नही तो कटेगा चालान, होगा दस हजार रूपये जुर्माना

व्यवसायिक वाहनों में लगाए रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप नही तो कटेगा चालान, होगा दस हजार रूपये जुर्माना

मीरजापुर 06 दिसम्बर 2025- संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रविकांत शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन के द्वारा व्यवसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप के न लगे होने पर प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है, संभाग के जनपदों मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा व्यवसायिक वाहनों को रोककर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगे होने की जांच की जा रही है और टेप लगे न होने पर 10000/- रूपये का चालान काटा जा रहा है। संभाग के जनपदों में माह दिसम्बर में अब तक 29 व्यवसायिक वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने पर चालान की कार्यवाही की गयी है। शीत ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत अक्सर सड़क दुर्घटनाए हो जाती है जिसका मुख्य कारण वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप का न लगा होना होता है। अतएव सभी व्यवसायिक वाहन स्वामियों से अनुरोध है अपने वाहन में मानक के अनुरूप रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप को लगवाना सुनिश्चित करें और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। कृषि कार्य में लगे ट्रैक्टर-ट्रालियां भी अपने ट्राली में पीछे लाल रंग का रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवाए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें