समाचारव्यापारी को पेंशन का कोइ प्रोग्राम नहीं- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

व्यापारी को पेंशन का कोइ प्रोग्राम नहीं- मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन मिर्जापुर की तरफ से व्यापारी महासम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया कार्यक्रम संयोजक रविंद्र जायसवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रोटोकॉल मंत्री व परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने व्यापारियों के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बताया कि सरकार व्यापारियों के लिए सदैव बेहतर माहौल बनाने के लिए प्रयासरत है| व्यापार का वातावरण और उम्दा बने इसके लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि देश में लगभग ९ करोड़ कारोबारी हैं और जीडीपी में 83 प्रतिशत योगदान व्यापारियों का है |विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने भी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान में नोटबंदी और सेवा जीएसटी से व्यापारियों की हालत खस्ता है जिस पर प्रदेश सरकार ध्यान नहीं दे रही है कार्यक्रम के दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा जनपद मिर्जापुर में उन तमाम लोगों को सम्मानित किया गया जो अपने अपने कार्य क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं सम्मानित होने वालों में ज्ञानंदा कॉलेज की डायरेक्टर , डॉक्टर शीला सिंह, कामिनी ,शेमफोर्ड के डायरेक्टर विवेक बरनवाल,SN पुब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह व अन्य, पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया |को भी सम्मानित किय गया |बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल ने मंत्री का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा की सरकार वय्पारीयो के हित को प्राथमिकता पर देखती है |देश की आर्थिक वयवस्था व्यपारी की मेहनत से ही मजबूत होती है |मंत्री से पूछा गया की वय्पारीयो को पेंशन की मांग कब से है क्या सरकार इस मांग पर विचार कर रही है तो मंत्री ने कहा की ऐसा कोइ प्रोग्राम नहीं है |जब की व्यापारी की मांग काफी पुराना है |बड़ी बात इस कार्यक्रम की ये रही की एक भी बात व्यापारी की मंत्री के स्तर से पूरा करने का वादा नहीं किया गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं