9453821310-
मिर्जापुर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा जीएसटी ई वे बिल खाद्य सुरक्षा मानक एसबीआई ऑनलाइन ट्रेडिंग ही व्यापार से पढ़ने वाले खुदरा व्यापार पर प्रभाव तथा कुटीर उद्योग की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता द्वारा किया गया |सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया समारोह में व्यापारी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रमुख व्यापारियों को व्यापार गौरव तथा व्यापारी गौरव सम्मान 2019 से राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के द्वारा अलंकृत किया गया |व्यपारी वक्ताओं ने कहा की आज भारत की जीडीपी दुनिया की बड़ी ताकत होने का दंभ है आज भी हम विश्व की लोअर मिडल इनकम कैटेगरी वाले देशों में आते हैं इससे यह जाहिर है कि देश में विकास का अर्थ मॉडल एफबीआई और विश्व बैंक की नीतियां पर आधारित कार्यक्रम जिसे अमेरिकी कंपनियों के हिसाब से बनाया जाता है एफडीआई ना तो ऊपरी वर्ग का लाभ नीचे स्तर तक पहुंचा है ना ही शहर केंद्रित विकास योजनाओं से गांव को लाभ मिला है ,इसका असर देश में कुटीर उद्योग लघु उद्योग खुदरा व्यापार में व्यापक रूप से देखा जा सकता है जबकि देश में एक करोड़ से अधिक कारोबारी आयकर देने का काम करते हैं देश की जीडीपी में 53% योगदान कारोबारियों का ही है इतने बड़े योगदान के बावजूद जो सम्मान देश में व्यापारियों को मिलना चाहिए व कारोबारियों को मिलना चाहिए व सम्मान नहीं मिल पाता है |राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन सुरक्षा व सम्मान की लड़ाई लड़ने का कार्य पूरे देश में करने का काम कर रहा है पहले क्षेत्रीय उद्योग व्यापार उस जिले की पहचान हुआ करते थे आज वह पहचान कहीं ना कहीं समाप्त होती जा रही है |आज बड़ी-बड़ी कंपनियां सप्लाई चैन की व्यापार और वेयरहाउस बनाकर सरकार की सहूलियत के कारण निरंतर बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिससे पूरे देश के अंदर खुदरा व्यापारी में भय का माहौल है ,क्योंकि ऑनलाइन ट्रेडिंग 2008 में 200 करोड़ का व्यापार करती थी आज वर्तमान में लगभग 38.5 अरब डॉलर 210 हजार करोड़ का हो गया है |कारोबारियों के जीडीपी में खुदरा व्यापारियों के द्वारा योगदान होता है जीडीपी के साथ देश में सर्वाधिक रोजगार अगर कोई देता है असंगठित क्षेत्र देता है | राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जीएसटी सदी का सबसे बड़ा कर सुधार है तथा मांग की एक तरह के ट्रेड पर एक टैक्स निर्धारित किया जाए तथा जीएसटी फाइलिंग को सरलीकरण इस तरह किया जाए की चार्टर्ड अकाउंटेंट मुक्त होकर जीएसटी फाइलिंग कर सकें व्यापारी एक करोड़ तक का व्यापार करने वाले व्यापारियों को जीएसटी से मुक्त रखा जाए जीएसटी में एक इंडिया एक घर की बात कही गई थी उत्तर प्रदेश से मंडी शुल्क समाप्त किया जाए राजनीतिक परिपेक्ष में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा व्यापारी देश की सबसे बड़ी ताकत है यह वह ताकत है कि सरकार बना सकता है किसी भी सरकार को हटा सकता है यह देश युवाओं का है युवाओं को व्यापार के साथ साथ राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने चाहिए।राजनीति में पिछले पायदान के सिपाही ना बन कर अग्रिम कड़ी में खड़े होकर नेतृत्व करना चाहिए| युवा ही परिवर्तन लाता है तथा आगामी चुनाव की दृष्टि से 10 मार्च 2019 को होटल क्राउन प्लाजा दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित है उसमें तय करेंगे लोकसभा के चुनाव में व्यापारी की क्या भूमिका होगी| देश में व्यापारियों के साथ आपराधिक घटनाएं भी हो रही है पर वर्कआउट भी हो रहा है लेकिन व्यापारियों की सुरक्षा के लिए गठित किए गए सुरक्षा प्रकोष्ठ में अभी और सुधार की आवश्यकता है कुछ जिलों में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं क्षेत्रों के क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्ष अपराध में अंकुश ना लगने पर दंडित किए जाने का प्रावधान किया जाना चाहिए प्रदेश महामंत्री कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश रविंद्र जयसवाल ने कहा कि देश की लाइफ लाइन है खुदरा व्यापार प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारिक कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने पर बधाई देते हैं और आशा करते हैं या बोर्ड व्यापारियों का सम्मान व सुरक्षा दिलवाने का कार्य करें जिलाध्यक्ष ने स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए कहा कि जनपद को प्रयागराज एवं वाराणसी से जोड़ने वाले शास्त्री सेतु की जर्जर हालत को देखते हुए बड़े वाहनों की आवाजाही को रोक दी गई है जिससे जनपद का व्यापार बुरी तरह प्रभावित है और व्यापारियों एवं मोटर मालिकों में रोष व्याप्त है |मंच के माध्यम से उन्होंने सरकार से मांग की कि पक्का पुल की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए उसके बराबर में नए पुल का प्रस्ताव लाया जाए पीतल उद्योग को कुटीर उद्योग के दायरे में लाने कालीन उद्योग की विसंगतियों को दूर करने एवं मिर्जापुर में विंध्य विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की। सम्मेलन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन मंत्री सोनू गुप्ता मंत्री प्रदेश महामंत्री आलोक आर्य प्रदेश महामंत्री कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश महामंत्री रविंद्र जयसवाल कार्यक्रम संयोजक नीलेश पुरवार, अरुण कुमार दुबे ,स्वागत अध्यक्ष मदन गोपाल सोनी ,वैश्य राज कुमार, मंडल सह प्रभारी ,प्रवी कुमार, जिला अध्यक्ष, उदय चंद्र गुप्ता, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रजनीकांत राय ,जिला अध्यक्ष युवा हरिओम सिंह ,वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेंद्र गुप्ता ,अजीत सिंह बग्गा ,अध्यक्ष वाराणसी गोपाल दास गुप्ता ,अध्यक्ष सोनभद्र अभिनव पांडे ,अध्यक्ष भदोही पवन जयसवाल, प्रयागराज लाल जी जयसवाल, नैनी ,श्री कृष्ण कसेरा, सत्यनारायण सिंह ,राजन यादव, कृष्णानंद ,रूपनारायण अग्रहरी ,श्रीश चंद्र वर्मा ,दीपक चौधरी ,अभिषेक जयसवाल, मोबिन मंसूरी ,आशीष जैन ,नवनीत गुप्ता ,मिथिलेश राय,, विजय यादव ,नीरज अग्रहरि, राजेश सोनी ,अरविंद केसरवानी ,प्रदीप जयसवाल ,जयप्रकाश केसरवानी, हिमांशु गुप्ता ,,नितेश सिंह ,सागर पाल, संजीव केसरी, संतोष केसरवानी, शुभम गुप्ता ,सरफराज ,अहमद ,रवि गुप्ता, संजय गुप्ता ,प्रसाद साहू ,अभिनय विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने सभा को सफल बनाया राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के द्वारा व्यापारी गौरव सम्मान में शैली जयसवाल, मोहम्मद परवेज खान, चंद्रांशु गोयल ,महेंद्र जयसवाल ,ओपी गुप्ता ,डॉक्टर सी वी लाल सेठ ,जगदीश सिंह पटेल ,मंगल मोदनवाल,बाबा जयसवाल ,डॉ अशोक जयसवाल ,पंकज टंडन, निर्मला राय ,सतिश्वर नाथ अग्रहरी ,विजय जायसवाल, व्यापार गौरव से नंदिनी मिश्रा ,कामिनी पांडे ,बीना बरनवाल, हरजीत कौर ,विवेक बरनवाल ,अपराजिता सिंह, अनूप जायसवाल ,अनिल सिंह पटेल ,विद्या सागर शुक्ला ,कृष्णानंद ,मनीष सिंह, दुर्गा चौधरी ,राजेश श्रीवास्तव ,डॉ मृदुला जयसवाल ,प्रदीप गुप्ता, रविंद्र जयसवाल ,सुचिता तिवारी, बलराम जयसवाल ,मोहम्मद आसिफ खान, दीपक चौधरी, प्रभुनाथ बरनवाल ,पप्पू खत्री ,विष्णु मोदनवाल आदि को रविंद्र जयसवाल ने बताया कि सम्मानित किया गया।
व्यापारी देश की सबसे बड़ी ताकत है- राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5