
सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूटी रैली को किया गया रवाना -*
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर में पुलिस प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति-फेज 5.0 के तहत महिला पुलिस कार्मिकों की भब्य स्कूटी रैली का आयोजन किया गया । यह रैली मां विंध्यावासिनी मंदिर के पुरानी वीआईपी गेट से महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली गयी जो पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई । रैली को रत्नाकर मिश्रा, सदर विधायक द्वारा “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस बाइक रैली में जनपद के विभिन्न थानों की महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया । उक्त रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान
और स्वावलंबन को सुनिश्चित करना है तथा महिलाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों के प्रति जागरुक करना है । मिशन शक्ति-फेज 5.0 अभियान का लक्ष्य महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त बनाना, अपराधों की रोकथाम तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मुख्य उद्देश्य है । इस अभियान के दौरान महिलाओं/ बालिकाओं को उ0प्र0 सरकार व उ0प्र0 पुलिस
द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित विभिन्न सेवाएँ जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 सहित जनपद के विभिन्न थानों व अन्य सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया ।
इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहें ।