समाचारशराब मय स्कार्पियो बरामद व 5 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

शराब मय स्कार्पियो बरामद व 5 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA -9453821310-चुनाव में प्रयोग के लिए ले जाई जा रही 10 पेटी शराब मय स्कार्पियो चार पहिया वाहन के चेकिंग के दौरान चील्ह बैरियर से बरामद व 5 अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद के प्रमुख मार्गों पर बैरियर लगाकर स्टेटिक सर्विलांस टीम ,स्वाट टीम व थाना प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन व वस्तु की सघनता से चेकिंग का आदेश दिया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष चील्ह धनन्जय कुमार पाण्डेय व स्टेटिक संर्विलांस टीम एंव स्वाट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में चील्ह बैरियर पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन में प्रयोग हेतु ले जायी जा रही 10 पेटी कुल 480 शीशी शराब व परिवहन हेतु प्रयोग में लायी जा रही स्कार्पियो वाहन बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व वाहन जप्ती का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा हैं। लोकसभा निर्वाचन में किसी भी तरह का शराब मादक द्रव्य व पैसा के प्रयोग को पूर्णतया बन्द करने हेतु जनपद के सभी चेकपोस्टो पर कड़ाई से सघन चेकिंग की प्रक्रिया जारी है।
*नाम पता अभियुक्त*
1-ड्राईवर- शिवेन्द्र सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी बिगहिया थाना हडिया जनपद प्रयागराज
2- पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र दिनेश कुमार सिंह निवासी बनपोकरा थाना हडिया जनपद प्रयागराज
3-मुकेश कुमार मिश्रा पुत्र जटाशंकर मिश्रा निवासी केयर मऊ थाना औराई जनपद भदोही
4-अजीत कुमार चमार पुत्र बाबू राम निवासी पचेवरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर
5-किशोर कुमार नायर पुत्र त्रिवेणी नायर निवासी गोलाबन्ध थाना वारकोट जनपद देवधर उडीसा
*विवरण बरामदगी*
1-10 पेटी में कुल 480 शीशी (प्रत्येक 180 ML) क्रेजी रोमियो व्हीस्की
2-एक अदद चार पहिया वाहन स्कार्पियो UP63 AC 2552 सफेद रंग
*गिरफ्तारी /बरामदगी की टीम*
1-थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पाण्डेय थाना चील्ह मीरजापुर।
2-अवश्वनी कुमार सिंह अवर अभियन्ता मजिस्ट्रेट SST टीम।
3-हे0का0 नरेन्द्र सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
4-का0 रजनीश सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
5-का0 संदीप राय स्वाट टीम मीरजापुर।
6-का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम मीरजापुर।
7-का0 सर्वेश यादव थाना चील्ह मीरजापुर।
8-का0 प्रवीण यादव थाना चील्ह मीरजापुर।
9-हे0का0 श्रीकान्त यादव SST टीम
10-का0 नागेन्द्र SST टीम

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं