
मीरजापुर।नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा त्रिदिवसीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आखिरी दिन घंटाघर के प्रांगण में “मै सुभाष बोल रहा हूं”कार्यक्रम का मझंवा विधायक सुचिष्मिता मौर्या, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार,जिला जज अरविंद कुमार मिश्रा,नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।मायानगरी मुंबई से आए हुए रंगमंच के कलाकारों ने “मै सुभाष बोल रहा हूँ” का नाट्य मंचन के आखिरी दिन सुभाष चंद्र बोस के
स्वतंत्रता संग्रामों से जुड़े कई घटनाओं जिसमें नेता जी के शैक्षिक जीवन,गांधी जी से विचारों का न मेल खाने पर अलग होकर आजाद हिंद फौज के गठन का नाट्य,शहिद चन्द्रशेखर आजाद का पार्क में अंग्रेजो से मुकाबला,शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के फांसी का दृश्य का नाट्य मंचन और पार्क में चंद्रशेखर आजाद द्वारा स्वयं को गोली मारे की घटना के नाट्य को देखकर लोग भावुक हो गए। घंटाघर में मौजूद तमाम
दर्शकों ने उनके नाट्य पर जोरदार तलाई बजाई और पूरा घंटाघर प्रांगण वंदे मातरम् और भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हो गया।गिरिराज शरण अग्रवाल की पुस्तक “मै सुभाष बोल रहा हूँ” को रंग मंच के कलाकारों द्वारा उनके किरदारों को जीवंत कर दिया।नाट्य मंचन का निर्देशन गौरव शर्मा तथा परिकल्पना सत्यम तिवारी ने की।कार्यक्रम मे अभिजीत मिश्रा ने अपनी कविताओं से दर्शकों मन मोहा और वहीं मीरजापुर के रैपर चंद्रशेखर यादव और गायक शिवम ने अपनी प्रस्तुति पेश की।दीपांशी श्रीवास्तव, आर्यन गुप्ता,एड.आलोक राय,ग्रीन गुरु,राहुल मिश्रा,सुंदर मुंडर जायसवाल की प्रतिभाशाली छात्राओं को नपाध्यक्ष ने सम्मानित भी किया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन के नाट्य ने सभी को भावुक किया है।आजादी की लड़ाई को इन मुंबई से आए कलाकारों ने जीवंत कर दिया है।नाट्य के सभी कलाकारों ने सभी क्रांतिकारियों के किरदार को जीवंत करने का काम किया है।ऐसे नाट्य को देखने के बाद मन देश भक्ति की लहर उमड़ पड़ती है।नाटक में सुभाष की भूमिका शिवम प्रताप सिंह ने निभाई,भगत सिंह की भूमिका सत्यम तिवारी ने,चन्द्र शेखर आज़ाद की भूमिका शिवा यादव ने,रोहित बाजपेई ने लाला लाजपत राय की,गांधी जी की भूमिका हर्षित केसरवानी ने तथा हेमंत सिंह,शोभित ब्रिज
कुशवाहा, बृजेश कुमार,आर्यन नागर,मोहम्मद सैफ़,आकाश,आयुष केशरवानी ने अन्य भूमिका निभाई।इस मौके पर एडीएम एफआर अजय कुमार सिंह, एसपी सिटी नितेश कुमार सिंह सहित सभासदगण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।