VIRENDRA GUPTA 9453821310-मीरजापुर, 20 अगस्त, 2020- कश्मीर के बारामुला में आतंवादियों से मुठभेड में शहीद हुये रवि सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव गौरा लगभग 12 बजे के आस-पास पहुॅचा जहां पर उनके अन्तिम दर्शन के लिये बडी संख्या में जन सैलाब उमड पडा। वाराणसी से मिलिटरी के जवानों के द्वारा पार्थिव शरी को मीरजापुर लाते समय जगह-जगह पर लोगों के द्वारा फूल मालाओं से श्रद्धाजलि दी गयी। शहीद रवि सिंह के गांव गौरा में अन्तिम संस्कार के पूर्व प्रदेश के विधायक छानवे राहुल प्रकाश, एमएलसी आषीश सिंह, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, शिव प्रसाद के अलावा अन्य अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी। तुदरान्त मिलिटरी के जवानों के द्वारा तीन राउण्ड गोलियों की सलामी दी । इसके बाद परिवार के सदस्यों के व जिला प्रशासन के द्वारा पूरे राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। इस दौराल लगभग 60 से 70 हजार की संख्या में हाथों मे तिरंगा लिये जन समूह उमडा जो शहीद रवि सिंह अमर रहे, भारत माता की जय के नारे से पूरा नभमण्डल गूॅंज उठा। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा शहीद रवि सिंह के आश्रित परिवारी में माता-पिता तथा पत्नी को कुल पचास लाख रूपये का अमर शहीद के सम्मान में प्रमाण पत्र शहदी के पिता को प्रदान किया गया। मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता जगदीश सिंह पटेल भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन विश्वकर्मा नवनियुक्त बहुजन समाज पार्टी मझवा विधानसभा की प्रभारी पुष्पलता बिंद आदि की भी शहीद रवि सिंह की अंतिम विदाई मैं आंखें नम नजर आए।
शहीद रवि सिंह का शरीर पंचतत्व में विलीन -जिलाधिकारी ने दी श्रद्धाजलि
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5