*आज दिनांक 22.10.2019 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा के0बी0पीजी कालेज व जी0डी0 बिनानी कालेज में हो रहे छात्र संघ चुनाव के मतदान स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया , और ड्युटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। मतदान के दौरान मतदान स्थल पर भारी सख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जिसमे कई थानो के थाना प्रभारी ,स्वाट टीम के साथ क्युआरटी टीमें दगा नियंत्रण उपकरणों के साथ लगायी गयी है, के0बी0पीजी कालेज के मतदान स्थल के निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी को0 कटरा मयपुलिस बल के साथ व जी0डी0 बिनानी कालेज में व थाना प्रभारी को0 देहात मयपुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को कप्तान रहे हर वक्त मौजूद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5