*₹ 25 हजार का ईनामिया गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः17.06.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम थाना कछवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-13/2023 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण)अधिनियम से सम्बन्धित ₹ 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त के थाना कछवां क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गयी । इस दौरान गिरफ्तारी से बचने हेतु शातिर बदमाश/गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त
द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर ₹ 25,000/- के ईनामियां शातिर बदमाश/गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त लालजी यादव पुत्र स्व0कल्लू उर्फ रामलाल यादव निवासी कछवां बाजार(कछवांडीह) थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त लालजी यादव उपरोक्त के कब्जे से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां
पर मु0अ0सं0-77/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
लालजी यादव पुत्र स्व0कल्लू उर्फ रामलाल यादव निवासी कछवां बाजार(कछवांडीह) थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-34 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-77/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास — *
1. मु0अ0सं0-493/2007 धारा 147,307,323,336,352,427 भा0द0वि0 थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-03/2012 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
3. मु0अ0सं0-1021/2014 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनिमय व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0-107/2021 धारा 60,60(1)उ0प्र0उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम, 51,63 कॉपीराइट एक्ट व 272,273,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
5. मु0अ0सं0-13/2023 धारा 3(1) उ0प्र0गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण)अधिनियम थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
• प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां-राम स्वरूप वर्मा मय पुलिस टीम ।
• निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
• उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।