शादी में जा रहे जौनपुर निवासी की मिर्जापुर में सड़क हादसे में मौत

32

*बड़ी खबर*

*गैपुरा में बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर मौके पर एक की मौत दूसरा घायल*
*जौनपुर जनपद के बदलापुर से जिगना थाना क्षेत्र में बारात के लिए जा रहे दो युवक डिवाइडर से टकराकर गिरने से एक की मौके पर ही मौत दूसरा घायल सूचना पाकर गैपुरा चौकी दलबल के साथ *पहुंचकर घायलो को सरोई अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया*