शानदार तरीके से सजाया गया था आदर्श मतदान केंद्र-MIRZAPUR

55

मिर्ज़ापुर में आज विधानसभा २०१७ का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया कंही भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस लिया| चूकि आज १५ नक्सलियों के मारे जाने की बरसी थी इसके उपरान्त जिला प्रशासन के प्रयास से नक्सली क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे बल्कि कुछ मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में बनाया गया था जिसमे मतदाताओ के लिए शुद्ध पेयजल ,कॉफी की व्यवस्था की गई थी |मतदान स्थल को बिलकुल जशन के मंडप के रूप में सजाने का प्रयास किया गया गया था |पुष्प और गुब्बारों से तोरण द्वार व् मतदाता पथ पर सुखद अनुभव के लिए कालीन बिछाये गए |पहली बार मतदाता इन बूथों पर अपने मत का प्रयोग करते हुए गौरवान्वित होते हुए देखे जा रहे है |५ बजे तक ६३.५० %मतदान हो चूका था |कुछ बूथों पर शाम ५ बजे के बाद भी लंबी लाइने देखि गयी |छुटपुट EVM मशीन खराब होने की सुचना रही जिसको तत्काल ठीक करा लिया गया |जंहा जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली वंही शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने पर नागरिको ने भी जिला प्रशासन की सराहना की |