समाचारशाम को मकान के अंदर फांसी लगा ली।

शाम को मकान के अंदर फांसी लगा ली।

मीरजापुर : कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी में मारपीट के आरोपी संविदा सफाई कर्मी शुभम ने संदिग्ध हालत में बुधवार शाम को मकान के अंदर फांसी लगा ली। परिवार वालों ने उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया । यहां उसकी हालत गंभीर है । मीरजापुर : लालगंज थाना के मेड़रा निवासी महेश शर्मा ने बुधवार की शाम पांच बजे विषाक्त पदार्थ खा लिया । उसका विवाद पत्नी से चल रहा है बुधवार को वह कचहरी आया था। यहां से लौटते समय रास्ते में उसने विषाक्त खाया है। उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं