आज दिनांक 03.07.2021 को थाना चुनार पर पूजा देवी पत्नी कृष्णा प्रजापति निवासिनी जगदीशपुर टम्मलगंज थाना चुनार द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी बड़ी बहन दूइजा देवी उम्र 21 वर्ष पत्नी स्व0 सुरेन्द्र कुमार प्रजापति निवासिनी जगदीशपुर टम्मलगंज थाना चुनार मीरजापुर द्वारा दोपहर 12.30 बजे के करीब फांसी लगाकर मृत्यु कारित कर ली गई। सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
शाम होते-होते मिर्जापुर में तीसरी लटकती लाश पुलिस ने किया बरामद
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5