शासन की योजनाओं से सभी पात्र हो आच्छादित इसके लिए रहूंगा निरंतर तत्पर – पवन कुमार गंगवार नवागत जिलाधिकारी मिर्जापुर

459

नवागत जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल पहुंचकर माॅं विन्ध्यवासिनी देवी जी का किया दर्शन पूजन, विधायक नगर से की मुलाकात-कोषागार में किया कार्यभार ग्रहण

शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन व हर पात्र व्यक्ति को न्याय दिलाना प्राथमिकता -पवन कुमार गंगवार

मीरजापुर 30 जुलाई 2025- नवागत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज माॅं विन्ध्यवासिनी के देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर सबसे पहले विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात विधायक नगर रत्नाकर मिश्र से मुलाकात भी किया। तत्पश्चात मीरजापुर कलेक्ट्रेट कोषागार में पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी उपस्थित रही। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार, भू0/रा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, नमामि गंगे विजेता, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज, मड़िहान सहित अन्य सभी मजिस्ट्रेट से परिचय प्राप्त किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में मौके पर उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर जनपद को विकासशील बनाने की दिशा में और गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मां विन्ध्यवासिनी के धाम में कारीडोर का कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पूर्ण कराना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर उन्हें न्याय दिलाना भी प्राथमिकताओं में हैं।
नवागत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार 1999 बैच के पी0सी0एस0 एवं 2014 बैच आई0ए0एस0 अधिकारी है, इन्होंने इसके पूर्व विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मथुरा, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के अलावा राज्य सम्पत्ति अधिकारी उ0प्र0 सचिवालय लखनऊ के पद को सुशोभित करने के पश्चात जनपद मीरजापुर में प्रथम जिलाधिकारी के रूप में मां विन्ध्यवासिनी के धाम में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास व शासन की कार्यक्रमो में गति प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर हैं।