संविदा नर्स ने गंगा में लगाई छलांग*
मिर्जापुर।चील्ह थाना क्षेत्र के
शास्त्री सेतु से शनिवार की दोपहर संविदा नर्स ने गंगा में छलांग लगा दिया थी, देर शाम तक गोताखोर गंगा में तलाश करते रहे। जानकारी के अनुसार पुरजागिर बाजार निवासी जिला अस्पताल में संविदा पर नर्स का कार्य करती थी। उसकी ड्यूटी दोपहर दो बजे से थी।वह घर से स्कूटी से सवार होकर ड्यूटी के लिए निकली और जब शास्त्री सेतु पर पहुंची तो अपनी स्कूटी पुल पर खड़ी कर मोबाइल उसके पास रख दिया और गंगा में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल से नंबर निकाल कर परिजनों को सूचित किया। विंध्याचल से बुलाये गये पांच गोताखोर युवती की तलाश करने में लगे रहे।लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला सका। शास्त्री सेतु पर भी भीड़ जमा रही। एसपी सिटी भी घटनास्थल पर पहुंच करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया।