शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगाने वाले व्यक्ति का शव सीखड़ घाट पर मिला

34

सीखड़। शुक्रवार को मीरजापुर के शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगा कर अपनी जान देने वाले व्यक्ति की लाश रविवार को चुनार थाना क्षेत्र के सीखड़ घाट पर उतराया मिला। बताते चलें कि अजय केशरी 45वर्ष निवासी गणेशगंज मीरजापुर बीते शुक्रवार को मीरजापुर के शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी थी। काफी खोजबीन के बाद मृतक की लाश नहीं मिली।अजय का बेटा अनमोल पिता के शव की तलाश करते हुए सीखड़ घाट पर भी शनिवार को आया था और घटना की जानकारी और मांझियों को अपना मोबाइल नंबर देकर चला गया था। रविवार को मांझियों ने घाट पर एक लाश देख उसके बेटे को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने पहचान कर शव अपने साथ ले गए। मृतक के बेटे अनमोल ने बताया कि उसके पिता असाध्य रोग से लंबे समय से पीड़ित थे जिससे उनकी मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।