समाचारशास्त्री सेतु पर सभी प्रकार के वाहन व् पैदल यात्रियों का आवागमन...

शास्त्री सेतु पर सभी प्रकार के वाहन व् पैदल यात्रियों का आवागमन प्रतिबंधित

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
दिनांक 16.03.2021 के पूर्वान्ह 12:00 रात्रि से दिनांक 19.03.2021 की मध्य रात्रि 12.00 बजे तक जनपद मीरजापुर में शास्त्री सेतु के मरम्मत के उपरान्त सेतु पर चलने वाले भारी वाहनों के आकलन हेतु जनहित में किसी भी प्रकार के वाहन एवं पैदल यात्रियों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाता है । इस प्रतिबंधन की अवधि में आवागमन हेतु ट्रैफिक प्लान निम्नानुसार है 1. वाराणसी से आने वाले भारी वाहन एवं हल्के वाहन भटौली सेतु से कछवा भटौली जौसरा होते हुए मीरजापुर आएंगे । प्रतिबंध यह रहेगा कि भारी वाहन रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक अनुमन्य रहेंगे । 2. बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश वाराणसी जौनपुर आदि से आने व जाने वाले वाहन चुनार होते हुए मीरजापुर सोनभद्र जाने हेतु चुनार सेतु से जाएंगे । प्रतिबंध यह रहेगा कि भारी वाहन रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक अनुमन्य रहेंगे । 3. लखनऊ प्रयागराज एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले भारी वाहन भटौली सेतु से रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक आ सकेंगे । हल्के वाहन हेतु जंगीगंज सीतामढ़ी मिसिरपुर पान्टुन सेतु होते हुए मीरजापुर आ सकेंगे । प्रतिबंध यह रहेगा कि यह वाहन मात्र 3.00 टन भार हेतु अनुमन्य होगें । संलग्नक – रूट चार्ट ( प्रवीण कुमार लक्षकार ) जिलाधिकारी मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं