–शास्त्री सेतु से अधेड़ गंगा में कूदा,
मल्लाहों ने बचाया
मीरजापुर,20 फरवरी। चील्ह थाना क्षेत्र की तरफ शास्त्री सेतू से आज सुबह हीरालाल विश्वकर्मा (54) ने गंगा में छलांग लगा दी। लेकिन, जनाब लगें फिर तौरने। हालांकि मल्लाहों ने पकड़ कर उसे बाहर निकाल लिया। घटना का कारण गृह कलह रहा।
होम समाचार