पुलिस चुनाव कार्यालय में चुनाव संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए 05 लैण्ड लाइन फोन नंबर किये गये स्थापित*
जनपद में दिनांक 19.05.2019 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शान्तिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के अलग-अलग 05 विधान सभा क्षेत्रों के ग्राम प्रधान व अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों से समवन्य स्थापित किये जाने एवं चुनाव संबंधित सूचनाओं,सुझाव/ शिकायतों के शीघ्र प्राप्त किये जाने तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु पुलिस चुनाव कार्यालय मीरजापुर में 05 लैण्ड लाइन फोन स्थापित किये गये है। जो 24 घण्टे कार्यरत रहेगे इन नंबरो पर व्यक्तियों द्वारा चुनाव संबंधित शिकायते,सूचनाओ दर्ज करा सकते है।
जिसका नंबर निम्नवत है।
*1- विधानसभा- 395 छानबे क्षेत्र हेतु-टेलीफोन नंबर- 05442-257103*
*2-विधानसभा- 396 मीरजापुर क्षेत्र हेतु- टेलीफोन नंबर- 05442-257104*
*3-विधानसभा- 397 मझवां क्षेत्र हेतु- टेलीफोन नंबर- 05442-257105*
*4-विधानसभा- 398 चुनार क्षेत्र हेतु- टेलीफोन नंबर- 05442-257106*
*5-विधानसभा- 399 मड़िहान क्षेत्र हेतु- टेलीफोन नंबर -05442-257108*