समाचारशिकायतों के निस्तारण में जनपद मीरजापुर की पुलिस प्रदेश में रही अव्वल

शिकायतों के निस्तारण में जनपद मीरजापुर की पुलिस प्रदेश में रही अव्वल

माह जनवरी-2025 में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली–जन सुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में जनपद मीरजापुर व जनपद के समस्त 19 थानों को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है-*
शासन द्वारा संचालित जन सुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गयी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी (IGRS) के निकट पर्यवेक्षण में जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय /थानों पर प्राप्त जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया गया, जिसके फलस्वरुप शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित की जाने वाली रैंकिंग में माह जनवरी- 2025 में जनपद मीरजापुर व जनपद मीरजापुर के समस्त 19 थानों को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
जनपद मीरजापुर व जनपद मीरजापुर के समस्त थानो जिनकी उ0प्र0 में प्रथम रैंक आई है । समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली – जनसुनवाईपोर्टल (IGRS) में नियुक्त समस्त कर्मियो की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा सराहना की गयी है ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं