शिक्षा की बुनियाद सुदृढ़ हो तो देश सुदृढ़ होगा”
यह उदगार डा. स्नेहलता द्विवेदी प्रधानाचार्य गोविंद आश्रम बालिका इंटर कालेज के थे जो 6 सितंबर 2021 में आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित कर रही थी
जीबीएमएस द्वारा इस अवसर पर शिक्षको के शिक्षण एवम शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु शाल ,स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
डा. स्नेहलता द्विवेदी सहित डा. वी. पी. (पूर्व प्राचार्य ,के. बी.पी. जी. कालेज मिर्जापुर) डा. राजीव अग्रवाल (प्रधानाचार्य ,जी. डी. बिनानी पी. जी. कालेज ) चंद्रभान ( प्राचार्य , ट्रेनर, प्राइमरी पाठशाला तिलही मीरजापुर ) को भी सम्मानित किया गया ।
राम कुमार चौहान (प्रधान ,भरूहना ग्राम ) ने जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए मंच को सुशोभित किया।
प्रो. डा. जीशान अमीर (निदेशक , जी बी ए एम एस ) ने छात्रों की बुनियादी शिक्षा के महत्व को बताया और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 का स्वागत किया इस अवसर पर समस्त शिक्षक गण, स्टाफ एवम छात्र उपस्थित रहे।