
*शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ज्योति बजाज को मिला राष्ट्रीय सम्मान — Top 70 Women in 2025*
सेठ द्वारका प्रसाद बजाज किंडरगार्टन विंग और सेठ द्वारका प्रसाद बजाज अकादमी की निदेशिका ज्योति बजाज को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए *Forever Star India Women Award 2025 से सम्मानित किया गया है।* फ़ॉरएवर स्टार इंडिया *हर वर्ष देशभर से 70 प्रतिष्ठित महिलाओं को उनके निरंतर और विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित करती है।*
*देश की सर्वश्रेष्ठ और प्रेरणादायक महिलाओं में उनका चयन उनके समर्पण, नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।* यह सम्मान बच्चों के सर्वांगीण विकास, नवाचारपूर्ण शिक्षण और पिछले 20 वर्षों से बाल-केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को और अधिक रेखांकित करता है।
पूरी बजाज फ्रैटर्निटी उन्हें इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देती है।* ऐसे सम्मान पूरी टीम को और अधिक प्रेरित करते हैं कि वे उच्च मानकों, नवाचार और सार्थक शिक्षण अनुभवों की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहें।















