समाचारशिक्षा प्रेरकों ने दिया ज्ञापन- मिर्जापुर

शिक्षा प्रेरकों ने दिया ज्ञापन- मिर्जापुर

9453821310 मिर्जापुर आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में शिक्षा प्रेरकों के द्वारा पत्रक भारत के प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी मिर्जापुर के माध्यम से सौंपा गया l शिक्षा प्रेरकों द्वारा दिए ज्ञापन में अंकित किया है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना साक्षर भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में प्रति लोक शिक्षा केंद्र पर २ प्रेरक के रूप में नियुक्ति की गई ।इस प्रकार से पूरे जनपद में शिक्षा प्रेरकों की संख्या लगभग 13०० बताई गई है ।जिले में 12 ब्लॉक समन्वयक है एवम् ३ जिला समन्वयक इस तरीके से उत्तर प्रदेश में 99884 प्रेरक होने की बात बताई जा रही है। शिक्षा प्रेरकों ने बताया कि अल्प मानदेय मात्र ₹2000 प्रतिमाह पर सेवा प्रदान की जा रही है उसके बावजूद भी 18 माह से मानदेय नहीं मिला है जबकि प्रेरकों को मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आश्वासन भी दिया गया। शिक्षा प्रेरक काफी मायूस और चिंतित दिखाई दिए पत्र देने वालों का कहना था कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा न्यूनतम मजदूरी वेतन के लिए मुकदमा जीत लिया गया है लेकिन उक्त आदेश का कोई पालन नहीं किया जा रहा है 31 मार्च 2018 के बाद योजना को बंद कर दी गई है जिससे तत्काल प्रारंभ किए जाने की भी मांग की गई ।पत्रक देने वालों में विंधवासनी यादव, राजू, बाबू ,प्रभात चंद्र उपाध्याय ,सिराज ,रमेश, रमाशंकर ,महेश, मंडल ,संजय आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं