उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव शासन से मुलाकात करके अपनी मांगों का ग्यापन दिया, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे ने अवश्यक कार्यवाही का अश्वासन दिया.
बैठक में संघ की प्रमुख मांगे –
1. मंत्री परिषद के निर्णय 17.04.2018 अनुसार शिक्षकों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के वेतनमान अनुसार तत्काल वेतन भुगतान करना
2. सेवा नीयमावाली संशोधन में भर्ती के स्रोत पूर्ववत रखे जाएँ, अध्यक्ष पद पर 100% पदोन्नति, प्रधानाचार्य पद पर 75% पदोन्नति के प्रावधान यथावत रखे जाएँ.
3. Polytechnic संस्थाओं में प्रयोगशालाओं के लिए तकनीकी सहायक स्टाफ के पदों का सृजन तथा भर्ती.
4. शिक्षकों के लिए उच्च शिक्षा के लिए प्रावधान किए जाएँ.
5. शासन स्तर पर प्रतिमाह संघ की मांगों पर समीक्षा बैठक की जाए.
6.संघ के मांग पत्र दिनांक 21-08-2017 पर कार्यवाही की जाए तथा मांगों पर अद्यतन कार्यवाही से संघ को अवगत कराया जाए.
7. शिक्षकों की लंबित ACP तथा DPC शीघ्र पूर्ण की जाए.
8. निदेशालय में राजपत्रित स्थापना पटल पर हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाए.
9. ऑनलाइन स्थानांतरण पॉलिसी लागू की जाए.
संघ के महामंत्री राज बहादुर सिंह, अध्यक्ष कुँवर मृत्युंजय सिंह तथा संयुक्त मंत्री हिमांशु मौर्य उपस्थित रहे