समाचारशिखा अग्रवाल को (पुरानी बजाजी भरत मिलाप कमेटी) की अध्यक्ष बनाए जाने...

शिखा अग्रवाल को (पुरानी बजाजी भरत मिलाप कमेटी) की अध्यक्ष बनाए जाने पर बसनहीं बाजार वार्ड के अलावा समूचे बीजेपी में हर्ष



जनपद मिर्जापुर नगर पालिका क्षेत्र की अति प्रतिष्ठित घराने की शिखा अग्रवाल को भरत मिलाप कमेटी की अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने से संगठन के लोग के अलावा भारतीय जनता पार्टी के टीम में भी अपार हर्ष देखने को मिला।

मुकुट पूजन के दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने शिखा अग्रवाल के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि शिखा अग्रवाल के अंदर अद्भुत क्षमता है ।
भरत मिलाप कमेटी के कुशल नेतृत्व के साथ प्रखर सोच समाज के लिए नई ऊर्जा और दिशा बनाएगी।
तो वही शिखा अग्रवाल के समर्थकों में इस बात को लेकर हर्ष है कि शिखा के निरंतर समाज के प्रति दायित्व को जिम्मेदारी के साथ निर्वाह करने के फल स्वरुप उनके राष्ट्रभक्त सोच का परिणाम है कि निरंतर शिखा सफलता के शिखर पर पहुंच रही है।

जानकारी के मुताबिक शिखा अग्रवाल मिर्जापुर की कई प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठनों से जुड़कर भी समाज सेविका का कार्य करती आ रही है।
फिलहाल बसनई बाजार वार्ड में शिखा के सक्रिय होने से इलाके के लोग अपार हर्ष महसूस कर रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं