
आज दिनांकः09.02.2024 को सांयकाल थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत शिवपुर स्थित संकठा देवी मंदिर के ठीक सामने नई रेल पटरी पर हजरत अंसारी पुत्र जसमुद्दीन अंसारी निवासी चामा थाना मिराल जनपद गढ़वा झारखंड जो विकास मौर्या के कालीन के कारखाना में बुनकर का काम करता है । अपने साथियों के साथ सामान लेने जा रहा थाना कि ट्रेन से कट कर मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर मृतक के परिजन मौजूद है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।