समाचारशिवम पांडे की सफलता से अन्य छात्र छात्राओं का बढ़ेगा मनोबल -श्याम...

शिवम पांडे की सफलता से अन्य छात्र छात्राओं का बढ़ेगा मनोबल -श्याम धर दुबे

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम धर दुबे ने छात्र शिवम पांडे व उनके परिजनों को फोन कर बधाई दी ।
मिर्जापुर, 8 अगस्त। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम धर दुबे ने बृहस्पतिवार ,को फोन कर शिवम पांडे निवासी वारसलीगंज मिर्जापुर को बधाई व शुभकामना दी ।पत्रकार से बात करते हुए श्याम धर दुबे ने कहा कि शिवम इसी तरह से जीवन की हर परीक्षा में टॉप करे। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मिर्ज़ापुर की धरती धन्य है, जिसने ऐसी प्रतिभावान और होनहार बेटे को जन्म दिया है।
बता दें कि शिवम पांडे की माता तूलिका पांडे खाद्य सुरक्षा अधिकारी जौनपुर में तैनात हैं। शिवम के पिता सुशील पांडे एफसीआई में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शिवम पांडे के दादा कृषि विभाग के रिटायर्ड अधिकारी है। शिवम पांडे ने जेईई एडवांस 2020 में एकइस सौवां रैंक प्राप्त करके जनपद मिर्जापुर को गौरवान्वित किया है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आईआईटी में एडमिशन के वक्त प्राप्त किया हुआ रैंक अति महत्वपूर्ण होता है । इस परीक्षा को देने के लिए शिवम ने जेईई मेंस में ऑल इंडिया रैंक में 1700 स्थान प्राप्त किए थे, जिसमें भारतवर्ष से कुल 10.5 लाख बच्चों ने प्रतिभाग किया था ।इसके अतिरिक्त शिवम को एक अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान(bits Pilani) बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है। शुरू से ही मेधावी छात्र शिवम यंग साइंटिस्ट स्कॉलरशिप के साथ मैथ साइंस ओलंपियाड में भी रैंक पा चुका है ।शिवम ने अपनी सफलता के पीछे अपने बाबा परिवार जन, दादी हेमा एवं परम प्रिय गुरु जन अक्षय चौधरी सर के साथ प्रशांत सर ,रमन सर रामबाबू सर ऋषि सर को उनके आशीर्वाद एवं कृपा के लिए भी धन्यवाद दिया है। तो वही शिवम के माता-पिता ने बताया कि हर माता-पिता शिवम जैसे पुत्र की कामना करते हैं ।हम लोग परम सौभाग्यशाली हैं कि शिवम संस्कारी कि नहीं तेजस्वी भी साबित हो रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं