आज दिनांक 15.10. 2021 को समय करीब 19.00 बजे थाना पडरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कपसौर के पास शिवलोक मन्दिर के सामने एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिर गए और गंभीर रूप से चोटिल हो गए । सूचना पर थाना पड़री पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवार 1- रवि कुमार पुत्र बुधिराम उम्र करीब-30 वर्ष , 2- अशोक कुमार उर्फ नन्हू पुत्र राम प्यारे उम्र करीब-32 वर्ष निवासीगण शिवगढ़ थाना पड़री जनपद मीरजापुर को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री भिजवाया गया, घायलो के परिजन मौके पर मौजूद है । प्राथमिक उपचार के उपरान्त घायल उपरोक्त दोनो मोटरसाइकिल सवारों को मंडलीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया है ।
शिवलोक मन्दिर के सामने एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिरे
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5