समाचारशिवाजी महाराज जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया- सर्वेश कुमार...

शिवाजी महाराज जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया- सर्वेश कुमार सिंह प्रीतम

MIRZAPUR-अखिल भारतीय कुर्मी महासभा की बैठक दिनांक १०-२-१९ को सर्वेश कुमार सिंह प्रीतम के आवास नकहरा रोड पर संपन्न हुआ |जिसमें आगामी छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया कुर्मी महासभा के दर्जनों महिला व पुरुष पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए एड़ी चोटी लगाने की बात कही | डॉक्टर मनोज सिंह ने कहा कि समाज की एकजुटता के लिए स्वजाती बंधुओं को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा। सर्वेश कुमार सिंह प्रीतम ने कहा के जितने भी स्वजाती जनप्रतिनिधि हैं और जनप्रतिनिधि होने के नाते स्वजाती बंधुओं के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किया हो उनका इस कार्यक्रम में बहिष्कार किया जाएगा छत्रपति शिवाजी महाराज के इस कार्यक्रम में सभी से राय एक हो जाने के बाद कार्यक्रम स्थल जल्दी ही फाइनल कर लिया जायेगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं