वीरेंद्र गुप्ता ,9453821310,
मिर्जापुर कछवा के आश्रित रूप से रहने वाले वायक्ति ने फर्जी कागज बनाकर को बेची जमीन
कहते हैं जर जोरू जमीन के लिए महाभारत इतिहास के लिए सबसे बड़ा सबक है।
जर ,जोरू का मामला तो अब देखने को काम मिलता है पर जमीन का मामला बहुत तेज से प्रकाश में आ रहा है
मामला मिर्जापुर कछवा थाना केवटान निवासी मोहल्ला के रहने वाले शिव विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय हीरालाल विश्वकर्मा व विश्वकर्मा परिवार द्वारा एसपी कार्यालय पर पहुंचकर एसपी ऑफिस डीएम ऑफिस अपने पुश्तैनी जमीन के लिए डीएम और एसपी से फर्जी तरीके से कागजात बनाकर जमीन को बेचने के संबंध में अजी और गुहार लगाई है।