समाचारशीघ्र ही विंध्याचल मंडल के समस्त ब्लॉकों में संगठन का गठन किया...

शीघ्र ही विंध्याचल मंडल के समस्त ब्लॉकों में संगठन का गठन किया जाएगा- महेश रावत

मिर्जापुर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन अपने विस्तारीकरण के क्रम में निरंतर संगठन को मजबूत कर रहा है ।देश का जाना माना पत्रकारों का संगठन बन चुका आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आज विंध्याचल मंडल में वरिष्ठ पत्रकार महेश रावत को महामंत्री पद से नवाजा है ।संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों में जिनमें वीरेंद्र गुप्ता ,विमलेश अग्रहरी ,पंकज मालवीय , घटना अखबार के संपादक संतोष ,संतोष पांडे ,प्रमोद देव पांडे ,केजी वर्मा, अशोक बिंद,रिशु बिंदु ,राजकिशोर विश्वकर्मा,संदीप श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह पटेल ,राम कुमार सिंह पटेल के लावा देश के कई प्रदेशों के जिला अध्यक्षों ने भी विंध्याचल मंडल के महामंत्री पद की जिम्मेदारी महेश रावत को दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। महेश रावत ने जिम्मेदारी संभालते हुए संगठन को आश्वस्त किया शीघ्र ही समूचे विंध्याचल मंडल में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर संगठनात्मक ढांचा और मजबूत किया जाएगा ।तो वही वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान और हित के लिए निरंतर संगठन सदैव खड़ा है ।पत्रकारिता के दौरान पत्रकारों को किसी भी तरीके की असुविधा महसूस ना हो और यदि दुर्भाग्यवश किसी भी पत्रकार के साथ अभद्रता या हमला होता है तो संगठन पत्रकारों के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं