समाचारशूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म एफीसियेन्सी रेस प्रतियोगिता वर्ष-2021 का 39वीं वाहिनी...

शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म एफीसियेन्सी रेस प्रतियोगिता वर्ष-2021 का 39वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउण्ड में उद्घाटन



*वाराणसी जोंन की 24वीं अन्तर्जनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म एफीसियेन्सी रेस प्रतियोगिता वर्ष-2021 का मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा किया गया उद्घाटन —*
आज दिनांक 18.11.2021 को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा वाराणसी जोंन की 24वीं अन्तर्जनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म एफीसियेन्सी रेस प्रतियोगिता वर्ष-2021 का 39वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउण्ड में उद्घाटन किया गया । प्रतियोगिता में जोंन वाराणसी के कुल 10 जनपदो में से बलिया, मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र की टीमों ने प्रतिभाग किया गया । जबकि शेष जनपद की टीमें अपरिहार्य कारणों से शामिल नही हो सकी थी । प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा बैज व कैप लगाकर स्वागत किया गया । तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 39वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउण्ड में खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया गया तथा खेल को खेल की भावना से खेलने और बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफल होने की शुभकामना दी गयी
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक सहित खेल में प्रतिभाग करने वाली टीमो के सदस्यगण तथा पुलिस बल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं