समाचारशोभायात्रा संपन्न होने पर सभी नगर वासियों को व जिला प्रशासन को...

शोभायात्रा संपन्न होने पर सभी नगर वासियों को व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है|-पद्माकर मिश्रा

मिर्जापुर में राम जन्मोत्सव के महापर्व पर भव्य शोभायात्रा मिर्जापुर नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होता हुआ कल संगमोहाल मंदिर पर संपन्न हुआ| लाखों की संख्या में रामभक्त शोभायात्रा में शरीक हुए शोभायात्रा में नगर विधायक के भाई पदमाकर मिश्रा ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया पद्माकर मिश्रा के साथ सैकड़ों उनके समर्थक राम भक्तों की सेवा व उनका आदर करते देखे गए |साथ ही साथ पद्माकर मिश्रा को अपने बीच पाकर रास्ते भर लोग सेल्फी सेशन भी करते देखे गए |बजरंग दल के नेता मनोज श्रीवास्तव के साथ-साथ धीरेंद्र बहादुर सिंह ज्ञानचंद अग्रवाल ओपी गुप्ता आदि लोगों ने समस्त उन लोगों का भी धंयवाद दिया जो शोभा यात्रा के वक्त नगर को सजाने-संवारने एवं विभिन्न जगहों पर जलपान इत्यादि की व्यवस्था किए हुए थे| उन लोगों का तहे दिल से स्वागत वह आभार व्यक्त किया गया पद्माकर मिश्रा की तरफ से जिन लोगों ने अपने मकान प्रतिष्ठान पर ओम अंकित भगवा ध्वज लगाकर न सिर्फ नववर्ष का स्वागत किया बल्कि पूरे शोभायात्रा स्वागत के लिए तोरण द्वार केसरिया झंडे ,केसरिया बैनर व पताका को जमकर लहराया |ऐसे लोगों का तहे दिल से विधायक नगर विधायक के भाई पद्माकर मिश्रा ने शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा की गरिमा को बढ़ाते हुए बनाते हुए संपन्न होने पर सभी नगर वासियों को व जिला प्रशासन का आभार व धन्यवाद दिया है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं