समाचारश्यामधर दुबे ने कोन ब्लॉक में लोगों से किया मुलाकात-MIRZAPUR

श्यामधर दुबे ने कोन ब्लॉक में लोगों से किया मुलाकात-MIRZAPUR

मिर्जापुर जैसे-जैसे सामान्य लोकसभा निर्वाचन की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेजी पकड़ता जा रहा है ।उसी क्रम में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मिर्जापुर से प्रत्याशी पंडित श्याम धर दुबे ने जनसंपर्क अभियान के तहत कोन ब्लॉक में जनसंपर्क करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना ।मिलने वाले लोग उत्साहित दिखाई दिए बतौर प्रत्याशी सभी के दर्द को सुना ,यथासंभव लोगों को आश्वासन देते दिखाई दिए श्याम धर दुबे ने बताया कि ज्यादातर समस्या क्षेत्रीय समस्या से लोगों ने अवगत कराया। श्याम धर दुबे ने बताया कि आज मिर्जापुर मंडल अस्पताल में कहने को केंद्र सरकार गरीबों के लिए तमाम निशुल्क दवाएं इलाज मुक्त करा रही है लेकिन शुगर जैसे जांच भी कराने के लिए व्यक्ति को तीसरे दिन रिपोर्ट मिल रही है ऐसे में शासन की गंभीरता का आकलन लगाना सहज हो जाता है। जहां भारत जैसे देश में शुगर के मरीज निरंतर बढ़ रहे हो ऐसे में शुगर की जांच के लिए भी रिपोर्ट मिलने में 3 दिन का वक्त जिला अस्पताल के द्वारा लिया जाता है और जांच कराने के लिए भी भारी गहमागहमी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सुविधाओं का पोल लोगों ने खोला। श्याम धर दुबे ने कहा कि जनता सिर्फ सुविधाओं को कागज पर, अखबारों में वीडियो में देख रही हकीकत में जमीन पर सुविधा कोसों दूर नजर आता है ।जिला अस्पताल की समस्या के बारे में चिंटू सिंह, मीना ,सविता ,दूधनाथ व बजरंगी आदि लोगों ने अपनी वास्तविक समस्या प्रत्याशी के सामने रखते देखे गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं