वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर ,
उ 0 प्र 0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा अधिसूचना संख्या 4701-09 / भ 0 नि 0 बो 0 ( 1118 ) -2016 उिपसंक 03.11.2016 द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना अधिसूचित की गयी है । उक्त योजना के अंतर्गत छात्रवृति दिये जाने के साथ – साथ योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्रियों को कक्षा -10 या कक्षा – 12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेशित होने पर उन्हें आगे की पढ़ाई हेतु प्रेरित करने एवं उन्हें विद्यालय जाने हेतु सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से रू 0 3500 / – की कीमत की साईकिल प्रदान किये जाने की व्यवस्था है । योजना के अंतर्गत साईकिल प्रदान किये जाने हेतु उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका एवं प्रवेशित अगली कक्षा की शुल्क की रसीद , प्रवेशित व शिक्षारत होने का प्रमाण पत्र शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य / समक्षा अधिकारी व जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक अथवा समकक्ष अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है । उक्त योजना के सापेक्ष कुल 184 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कन्याओं का साईकिल सहायता का लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है । अब तक कुल 136 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कन्याओं को उक्त योजना का लाभ प्रदान किया जा चुका है । उक्त के क्रम में आज दिनांक 16.09.2020 को कार्यालय सहायक श्रमायुक्त परिसर , लेबर कालोनी , जंगीरोड , मीरजापुर में कुल 85 साईकिलों का वितरण सहायक श्रमायुक्त आर 0 के 0 पाठक एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी निमेष कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया । जिनमें पहाड़ी विकास खण्ड के 33 , छानबे विकास खण्ड के 37 तथा विकास खण्ड कोन के 13 , 01 लालगंज तथा सिटी के 02 साईकिल हैं । अवशेष विकास खण्डो के पंजीकृत श्रमिकों द्वारा उक्त योजना के सापेक्ष किये गये आवदेनों की स्वीकृत साईकिल प्राप्त होने पर वितरित की जायेगी ।
होम समाचार