
*जनपद मीरजापुर ।*
*दिनांक 07.01.2022*
*प्रभारी ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा 01 चाइल्ड लेबर को किया गया रेस्क्यू—*
अपर पुलिस महानिदेशक, महिला सम्मान प्रकोष्ठ उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे नो चाइल्ड लेबर अभियान के अन्तर्गत आज दिनांकः 07.01.2022 को निरीक्षक- सनवर अली प्रभारी ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू मय टीम व श्रम प्रवर्तन अधिकारी-निमेश कुमार पाण्डेय व चाइल्डलाइन मीरजापुर देवी प्रसाद दूबे द्वारा संयुक्त रूप से उक्त अभियान के अन्तर्गत थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत स्थित शुभम स्वीट्स, जमुई बाजार से 01 चाइल्ड लेबर का रेस्क्यू कर मुक्त कराया गया तथा मालिक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई ।
*टीम का विवरण —*
1-निरीक्षक सनवर अली प्रभारी ए0एच0टी0यू/एस0जे0पी0यू मीरजापुर ।
2-निमेश कुमार पाण्डेय श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मीरजापुर ।
3- चाइल्डलाइन, मिर्ज़ापुर- देवी प्रसाद दूबे ।