

–
मिर्जापुर
 28 जून मंगलवार को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति एवं मिर्जापुर जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई
बैठक में कार्यक्रम संयोजक गौरव ऊमर ने 1 जुलाई को निकाली जाने वाली श्रीजगन्नाथ यात्रा के विषय में सुरक्षा व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सफाई व्यवस्था ,प्रकाश व्यवस्था, यातायात व्यवस्था जैसे सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया ।
रथ यात्रा  प्रभारी अमित श्रीनेत  ने कहा की यात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री जगन्नाथ जी एवं भगवान कृष्ण जी के भजन के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से निकाली जाएगी जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है रथ यात्रा को संपन्न कराने के लिए वॉलिंटियर को नियुक्त किया जाएगा ।
 बैठक में प्रमुख रूप से जिसमें पुलिस उपाधीक्षक  संजय वर्मा  ,उप जिलाधिकारी  प्रकाश शुक्ला  ,नगर मजिस्ट्रेट  विनय सिंह , क्षेत्राधिकारी शहर  प्रभात राय , शहर कोतवाल अरविंद मिश्र  एवं प्रभारी कटरा कोतवाल नवीन तिवारी  ट्रस्ट बोर्ड के महामंत्री  राकेश गुप्ता  संरक्षक राज माहेश्वरी  पंकज टंडन  रूपनारायण अग्रहरि  पवन ऊमर  विवेक सिंह  राजपूत अनुज ऊमर अश्वनी गुप्ता गोपाल केसरवानी किशन चौरसिया विजय गुप्ता महिला प्रमुख डाली अग्रहरि  उमा बरनवाल  सारिका मैनी  नीलांश दुबे  प्रकाश अपना जानी शर्मा शनी शुक्ला लाखा पहलवान हर्ष रावत समेत कई पदाधिकारी उपस्थित हैं उपस्थित रहे
			













