अखिल भारतीय मानस प्रचार समिति मिर्जापुर के द्वारा तिलठी गाँव ,थाना छेत्र चील्ह में आयोजित विराट श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में चल रहे कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 27,3 ,2019 को विशेष हवन पूजन किया गया ।आज के हवन पूजन की विशेषता के बारे में आयोजकों ने बताया कि आज पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन हुआ है हिंदुस्तान के वैज्ञानिक व यहां का नेतृत्व और आम जनमानस अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।मिशन शक्ति के रूप में हिंदुस्तान ने अंतरिक्ष में भी एयर स्ट्राइक जैसी सफलता प्राप्त करी है ।हिंदुस्तान के वैज्ञानिकों एवं तमाम हिंदुस्तानियों की बढ़ती साख का पताका समूचे विश्व में लहराता रहे इसके लिए भी , विराट श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में विशेष हवन पूजन किया गया । संतो ने भी विशेष मंत्र साधना हवन के माध्यम से भारत को विश्व में अंतरिक्ष में अपनी ताकत बढ़ाने व महारत हासिल करने के बाद अमेरिका ,रूस, चीन के बाद चौथा देश बन जाने पर विशेष मंत्रों का प्रयोग किया।जानकारी के मुताबिक 24 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 तक चलने वाला विराट श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में हजारों की संख्या में भक्तगण देर रात्रि तक सत्संग एवं संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बन रहे हैं ।कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौबे ,भरत दुबे ,अजय कुमार शुक्ला, शिव कुमार मिश्रा, संजय उपाध्याय व प्रमोद कुमार दुबे कोषाध्यक्ष सेवक मिश्रा उर्फ रिंकू मिश्रा सहायक के रूप में रूद्र प्रसाद उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका देखी गई।
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में उमड़ा आस्था का सैलाब-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5