मिर्जापुर।सामाजिक आध्यात्मिक कल्याण संस्थान परवाराजधर के तत्वाधान में बाबा भोलेनाथ व संकट हरण पवनपुत्र हनुमानजी का अद्भुत श्रृंगार ततपश्चात संगीतमय श्री राम चरीत मानस एवम विशाल भव्य भंडारा बड़े धूम धाम से कोविड 19 नियम का पालन करते हुए परवाराजधर के शिव मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। बताते चले कि यहां पर एक बाबा भोले नाथ व हनुमानजी का प्राचीन मंदिर था जो जीर्णशीर्ण हो गया था पिछले वर्ष 30 अगस्त 2020 को अनेको भक्तो के सहयोग से मन्दिर का जीर्णोद्धार कराते हुए पुनः पंचदेवों को स्थापित कराया गया जिसमे सपरिवार शंकर जी, हनुमान जी, गणेश जी नरवेदेश्वर शिव लिंग व नन्दी जी को स्थापित किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में श्री राम चरीत मानस व भण्डारे का आयोजन किया गया।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जो सज्जन सच्चे श्रद्धा व मन के साथ यहाँ पर पूजन अर्चन किया बाबा भोले नाथ उसकी झोली भर दी और पवनपुत्र हनुमान जी उसके जीवन मे प्रकाश की ज्योति जला दी।आज भी सैकङो श्रद्धालुओं के द्वारा प्रतिदिन बाबा भोलेनाथ का पूजन किया जाता हैं।भण्डारे के मुख्य आयोजक घनश्याम ओझा, भगवान दास, बनारसी दास, गगन प्रसाद उर्फ ललायु ,दधिबल पूरे श्रद्धा के साथ आये हुए भक्तो की सेवा में डटे रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक आध्यात्मिक कल्याण संस्थान द्वारा अस्थायी 54 कार्यकर्ताओ को लगाया गया था। जो पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन में डटे रहें।वही ग्राम प्रधान महेंद्र बहादुर उर्फ गग्गू आये भक्तो से मिलते जुलते बाबा भोलेनाथ की सेवा में डटे रहे।संगीतमय रामचरित मानस में बबलू पांडेय,सन्तोष व्यास,अजय ढोलक मास्टर,श्याम तिवारी मजीरे पर झूमते हुए श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिए।भण्डारे में क्षेत्र से लगभग चार हजार लोगों ने भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया। पूजन में जजमान रमेश तिवारी पुरोहित में जयशंकर पांडेय के द्वारा विधिवत पूजन कराया गया।
संगीतमय राम चरीत मानस के बाद सम्पन्न हुआ भव्य भण्डारा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5