समाचारसंघ के पुराने कार्यकर्ता पवन बरनवाल को नगर विधायक के हाथों 51...

संघ के पुराने कार्यकर्ता पवन बरनवाल को नगर विधायक के हाथों 51 हजार की राशि केशव प्रसाद मौर्य के सहयोग से दिया गया


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्ज़ापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के विंध्याचल कार्यक्रम के दौरान विंध्य कोरिडोर के कार्यों से घायल संघ के पुराने कार्यकर्ता पवन बरनवाल के मदद हेतु मांग किया था। उनके सीना में 7 फ्रैक्चर हो गया था। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि अपने ओर से कुछ आर्थिक मदद देंगे। आज उन्होंने दक्षिणा स्वरूप मदद हेतु ₹51000 दिए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता के प्रती इस करुणामई मदद से नगर विधानसभा की जनता अपार हर्षित है और उन्हें धन्यवाद दे रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं