समाचारसंचालन रो0 मो0 परवेज खान ने किया-MIRZAPUR

संचालन रो0 मो0 परवेज खान ने किया-MIRZAPUR

रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव का सत्र 2017-18 के नवनियुक्त पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण,जिसमें नव अध्यक्ष अमित आहूजा और उनकी टीम ने कार्यभार ग्रहण किया । नये रोटरी सदस्यों को रोटरी सदस्यों को रोटरी पिन प्रदान किया गया | विगत सत्र के पदाधिकारियो का सम्मान समारोह व स्थापना दिवस का आयोजन शनिवार को नगर के लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस सभागार मे आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ और इसके उपरांत निवर्तमान अध्यक्ष रो0 रमन पहवा ने अपने कार्यकाल के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए पदाधिकारियो के कार्यो की सराहना की तथा मुख्य अतिथि गुलाटी द्वारा वर्ष 2016-17 मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समस्त रोटेरियन को सम्मानित किया गया। रो0 परितोष बजाज ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय कराया। अंत मे सभी सदस्यो ने केक काटकर चार्टर नाईट मनाया और एक दूसरे को खिलाकर स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर बद्री विशाल, परवेज खान, अमित सिंह, आशीष मेहरोत्रा, विक्रम जैन, रामबहादुर सिंह, हिमांशु जायसवाल, दुर्गा प्रसाद चौधरी, विनोद गुप्ता , शैलेंद्र कटारे, रवि कुमार जैन, गौतम तिवारी, रविश अग्रवाल, दीपक कुशवाहा, विकास गौड़, परितोष बजाज आदि रहे। संचालन रो0 मो0 परवेज खान ने किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं